- सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ घंटों में आरोपियों को दबोचा
-
हमले के बाद स्कूटी लेकर भागे आरोपी, एक नाबालिग शामिल
Hamirpur Knife Attack:हमीरपुर जिले के चमनेड गांव में 2 अप्रैल की रात करीब 3:00 बजे एक 72 वर्षीय बुजुर्ग के गले पर चाकू से हमला करने के मामले में सदर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी नाबालिग है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने कुछ घंटों में ही दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस की तीन टीमें और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की अगुवाई में एक विशेष टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर छानबीन शुरू की। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया।
सीसीटीवी फुटेज से गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमले के बाद दोनों आरोपी बुजुर्ग की स्कूटी लेकर भाग गए थे, जिसे बाद में एक स्थान पर छोड़ दिया गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से उनकी पहचान की और कुछ घंटों में ही उन्हें पकड़ लिया।
आरोपी की पहचान और जांच जारी
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक का नाम केशव बताया जा रहा है, जो नशे का आदी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नशे की हालत में उसने इस घटना को अंजाम दिया। दूसरा आरोपी नाबालिग है और पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।
एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।