Follow Us:

नाहन में जिला शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न, 9 अप्रैल से 18 मई तक होंगे खंड कार्यकारिणी के चुनाव

  • सिरमौर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक नाहन में संपन्न

  • आगामी तीन वर्षों के चुनावों को लेकर चर्चा

  • 9 अप्रैल से 18 मई तक खंड कार्यकारिणी चुनाव की तिथि निर्धारित की जाएगी


Sirmaur Teachers Union Meeting: राजकीय प्राथमिक अध्यापक संघ जिला सिरमौर इकाई की जिला कार्यकारिणी की बैठक बीआरसी कार्यालय नाहन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कल्याण सिंह नेगी ने की। इस बैठक में जिला के सभी 15 शिक्षक खंडों की कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।

बैठक में मुख्य रूप से आगामी तीन वर्षों के लिए शिक्षक संघ के चुनावों को लेकर चर्चा की गई। तय किया गया कि 9 अप्रैल से 18 मई तक जिला के सभी खंडों में कार्यकारिणी के चुनाव की तिथियां निर्धारित की जाएंगी। बैठक में बीते तीन वर्षों में संघ द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा भी की गई।

अध्यक्ष कल्याण सिंह नेगी ने बताया कि संघ के प्रयासों से जिला के कई अध्यापकों को पदोन्नति का लाभ मिला है। हाल ही में शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक ने 100 अध्यापकों को मुख्य अध्यापक के पद पर पदोन्नति देने की लिस्ट जारी की है। संघ की मांग पर इसी माह पदोन्नति की एक और सप्लीमेंट्री लिस्ट जारी करने की उम्मीद है, जिससे और अधिक शिक्षकों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि संघ शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत है और आगामी चुनावों के माध्यम से संघ को और अधिक मजबूत बनाने का प्रयास किया जाएगा।