Follow Us:

‘2022 के चुनावों के लिए वर्कशॉप शुरू, निर्वाचन अधिकारियों को दी जाएगी ट्रेनिंग’

निर्वाचन अधिकारी जिनकी ड्यूटी 2022 में होने वाले चुनावों में होगी, उनको इसमें ट्रेनिंग दी जाएगी। कार्यशाला में अलग-अलग जगहों से आए एक्सपर्ट आए हैं जो नामांकन से लेकर चुनाव की पूरी प्रकिया के बारे में जानकारी देंगे।

पी. चंद |

पी. चंद। हिमाचल प्रदेश में 2022 के अंत तक विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में निर्वाचन आयोग ने चुनावों को पूरी दक्षता के साथ करवाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए जिला निर्वाचन आयोग ने बचत भवन शिमला में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर रही है।

डीसी शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला में निर्वाचन अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। निर्वाचन अधिकारी जिनकी ड्यूटी 2022 में होने वाले चुनावों में होगी, उनको इसमें ट्रेनिंग दी जाएगी। कार्यशाला में अलग-अलग जगहों से आए एक्सपर्ट आए हैं जो नामांकन से लेकर चुनाव की पूरी प्रकिया के बारे में जानकारी देंगे।