विद्युत उप केंद्र सिद्धपुर के प्रांगण में समस्त कर्मचारियों ने वीरवार को HPESBL के प्रबंधन वर्ग के खिलाफ सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कर्मियों ने कुछ ज्वलंत मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
इसके अलावा न विद्युत विभाग के पास मीटर और न कर्मचारियों को देने के लिए वेतन तो फिर भी 125 यूनिट फ्री क्यों वित्तीय कुप्रबंदन के लिए बोर्ड प्रबंधन वर्ग जिम्मेवार । कर्मचारियों में भारी रोष ,पेंशन तो दूर ,वेतन तक नहीं दे पा रहे है।
कर्मचारी जान को जोखिम में डालकर दिन-रात काम करते है। तो फ्री की गलत परम्परा क्यों। विद्युत विभाग को स्थायी मैनेजिंग डायरेक्टर इंजीनियरिंग कैडर से हो। स्मार्ट मीटरों के बिल अगर कर्मचारियों ने बांटने है तो smart meter कैसा। इस पॉलिसी में भी सरकार परिवर्तन करे। पिछले एक वर्ष से कर्मचारियों का देय मेडिकल बिल,ओवरटाइम, टी ए बिल लंबित पड़े है। इनका एकमुश्त भुगतान किया जाए। इसके साथ ही बोर्ड मुख्यालय में लिए जा रहे अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगाई जाए।