बिजली बोर्ड पेंशनर फोरम ने बैठक कर रणनीति बनाई, 7 अप्रैल को प्रबंधन से वार्ता

|

  • बिजली बोर्ड पेंशनर फोरम की प्रदेश स्तरीय बैठक मंडी में आयोजित

  • छठे वेतन आयोग के एरियर, लीव एनकैशमेंट, ग्रेच्युटी और कम्यूटेशन भुगतान को लेकर मंथन

  • 7 अप्रैल को बोर्ड प्रबंधन से वार्ता, 15 दिनों में समाधान न मिलने पर अगली रणनीति तय होगी


हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड पेंशनर फोरम की प्रदेश स्तरीय बैठक शुक्रवार को मंडी में आयोजित की गई। बैठक में छठे वेतन आयोग के एरियर, लीव एनकैशमेंट, ग्रेच्युटी, और कम्यूटेशन के भुगतान में हो रही देरी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि फोरम का एक प्रतिनिधिमंडल 7 अप्रैल को बोर्ड प्रबंधन से मुलाकात करेगा। इसमें 19 नवंबर 2024 की बैठक में स्वीकृत मांगों को लागू करने के लिए अनुरोध किया जाएगा, जो अब तक लंबित हैं।

मुख्य मांगों में शामिल हैं:

  • ₹50,000 की पहली किश्त के एरियर का शीघ्र भुगतान

  • लीव एनकैशमेंट, ग्रेच्युटी और कम्यूटेशन के लटके मामलों का निपटारा

  • 70 वर्ष से कम आयु वर्ग के पेंशनरों को लंबित राशि का शीघ्र भुगतान

फोरम ने स्पष्ट किया कि यदि 15 दिनों के भीतर भुगतान नहीं होता, तो पेंशनर अगली रणनीति अपनाने के लिए बाध्य होंगे। बैठक में प्रदेशभर के पेंशनर पदाधिकारियों ने भाग लिया और अपने मत व्यक्त किए।