Follow Us:

हिमाचल के सरकारी अस्पतालों में स्पेशल वार्ड में मुफ्त इलाज सुविधा बंद

|

  • हिमकेयर और AB-PMJAY कार्डधारकों को स्पेशल वार्ड में नहीं मिलेगा कैशलैस ट्रीटमेंट

  • सामान्य वार्ड में पहले की तरह मुफ्त इलाज की सुविधा जारी रहेगी


Himcare scheme update: हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए सरकारी अस्पतालों के स्पेशल वार्ड में भर्ती होकर इलाज कराने वाले मरीजों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा समाप्त कर दी है। यह निर्णय 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी हो गया है। स्वास्थ्य सचिव ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किए हैं।

अब मुख्यमंत्री हिमाचल हेल्थ केयर स्कीम (हिमकेयर) और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत आने वाले मरीजों को स्पेशल वार्ड में भर्ती होने की स्थिति में मुफ्त इलाज नहीं मिलेगा। हालाँकि यदि ये मरीज सामान्य वार्ड में भर्ती होते हैं, तो उन्हें पहले की तरह मुफ्त उपचार का लाभ मिलेगा।

जानकारी के अनुसार, 8 मार्च 2019 को जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल (SoP) में किए गए संशोधन के तहत क्लॉज-एम को हटा दिया गया है, जिसके बाद यह बदलाव लागू किया गया है। इससे हिमकेयर और आयुष्मान कार्डधारकों को अब स्पेशल वार्ड का चयन करने की स्थिति में इलाज का खर्च खुद उठाना होगा।

प्रदेश में वर्तमान में हिमकेयर योजना के अंतर्गत 8.53 लाख कार्डधारक हैं। इनमें से जो मरीज विशेष सुविधा वाले वार्ड का चुनाव करेंगे, उन्हें योजना के तहत कैशलेस इलाज नहीं मिलेगा। सामान्य वार्ड के मरीजों को योजना का लाभ यथावत मिलता रहेगा।

इसके साथ ही सरकारी अस्पतालों में OPD (बाह्य रोगी) के तहत रोजाना किए जाने वाले मुफ्त टेस्ट बंद करने की भी योजना बनाई जा रही है। इस पर अंतिम निर्णय अभी नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि हिमकेयर योजना पूरी तरह राज्य सरकार द्वारा वित्तपोषित है, जबकि AB-PMJAY योजना केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से चलाई जाती है, जिसमें दोनों 50-50 प्रतिशत का खर्च साझा करते हैं।