Follow Us:

28 जून को विद्युत उपकेंद्र सिद्धपुर के तहत बंद रहेगी बिजली 

डेस्क |

धर्मशाला: सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर  ने सूचित किया है कि  विद्युत उपकेंद्र (33/11 के.वी. सब स्टेशन) सिद्धपुर में विद्युत उपकरणों के उचित रखरखाव के लिए 28 जून 2024 को सुबह 9:00 बजे से शाम कार्य समाप्ति तक
सिद्धबाडी, सिद्धपुर, फतेहपुर, बागणी, रक्कड़, तपोवन, झिओल, बरवाला, लोअर मोहली, गयतो मोनिस्ट्री, घिआरी पुल, रसां, बरेह, धिकतु, ठम्बा, दाढी, शीला पासू, आईटीआई झाकड़ी, उप्पर बडोल, लोअर बडोल, कंडी, चोला, खनिआरा, सुक्कड,
योल, योल बाजार, नरवाना, उठराग्राम, कस्बा, चटेहर, स्लेट गोदाम,  खुई बराग, कनेड, लोअर सुक्कड, मनेड, धौलाधार कालोनी आदि क्षेत्रों में   कार्य पूर्ण होने तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।