-
एलिसा हीली ने धर्मशाला ब्लैकआउट का अनुभव साझा किया
-
पाकिस्तान ड्रोन हमले की अफवाह के बाद मैच रोका गया और स्टेडियम खाली कराया गया
-
खिलाड़ियों और परिवार को वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली लाया गया
ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने धर्मशाला में 8 मई को हुए ब्लैकआउट और अफरातफरी की कहानी साझा की है। विलो टॉक पॉडकास्ट में हीली ने बताया कि पाकिस्तान के ड्रोन हमले की अफवाह के बाद किस तरह मैच रोका गया, फ्लड लाइट्स बंद कर दी गईं और उन्हें अन्य खिलाड़ियों के परिवारों के साथ जल्दी से स्टेडियम खाली करवाकर होटल पहुंचाया गया।
एलिसा ने बताया, “जब एक व्यक्ति घबराया हुआ हमारे पास आया और बोला कि तुरंत निकलो, तब हमें एहसास हुआ कि स्थिति गंभीर है। उसका चेहरा सफेद पड़ गया था। हमें एक वैन में बैठा दिया गया और हम होटल की ओर निकल पड़े।”
इस अफरातफरी में फाफ डु प्लेसिस जूते भी नहीं पहन पाए और कई लोग तनाव में थे। एलिसा ने बताया कि मिचेल स्टार्क ने उन्हें बताया कि “60 किमी दूर शहर में मिसाइल से हमला हुआ है”, जिससे उन्हें खतरे का अहसास हुआ।
BCCI ने 9 मई को सभी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और उनके परिवारों को पंजाब पुलिस की मदद से 40-50 वाहनों के जरिए जालंधर स्टेशन पहुंचाया, जहां से स्पेशल वंदे भारत ट्रेन से उन्हें दिल्ली भेजा गया।