Follow Us:

कनिष्ठ कार्यालय सहायक के लिए दस्तावेजों का मूल्यांकन

DESK |

राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि विभाग में दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित कनिष्ठ कार्यालय सहायक (जेओए) के दो पदों को भरने के लिए 24 जून को दोपहर 12 बजे दस्तावेजों का मूल्यांकन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिन आवेदकों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है वे सभी अभ्यर्थी शिमला में कसुम्पटी स्थित ब्लॉक नंबर-33 एसडीए कम्पलैक्स, निदेशक अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और विशेष रूप से सक्षम के सशक्तिकरण कार्यालय में रिपोर्ट करें।

उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित समय और स्थान पर रिपोर्ट करें। अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेज दिए गए हैं। कॉल लेटर राज्य कर एवं आबकारी विभाग की वेबसाइट www.hptax.gov.in से भी डाऊनलोड किए जा सकते हैं।