Categories: हिमाचल

समाज के प्रत्येक वर्ग का दायित्व है जंगलों को आग से बचाना: विवेक भाटिया

<p>गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए किए जा रहे हैं व्यापक प्रयास ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ वन सम्पदा, जंगली जानवरों, जीव जंतुओं के जीवन को बचाया जा सके। यह बात बिलासपुर के उपायुक्त विवेक भाटिया ने जंगलों में आगजनी की घटनाओं को रोकने के संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।</p>

<p>उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग का दायित्व है कि जंगलों में आग लगाने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें और उनकी सूचना तुरंत प्रशासन को देना सुनिश्चित करें ताकि आग लगाने वालों के विरूद्ध कड़ी कारवाई अमल में लाई जा सकें और उन्हें प्रावधानों के अनुसार दंडित किया जा सके। उन्होंने बताया कि आग की सूचना देने के लिए टोल- फ्री 1077 पर सूचित करें जो कि 24 घंटे कार्यरत है।</p>

<p>उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि गत् वर्ष मई माह तक 111 मामले आगजनी के सामने आए थे जबकि इस बार मई माह तक जागरूकता के चलते केवल 7 मामले आगजनी के सामने आए हैं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला के उन स्थानों को चिन्हित करना सुनिश्चित बनाएं जहां गत् 5 वर्षों में निरन्तर आगजनी के मामले सामने आए हैं। इन पंचायत क्षेत्रों को रेड पंचायत के रूप में चिन्हित किया जाएगा और इन पर गहन दृष्टि रखी जाएगी ताकि इन क्षेत्रों में होने वाली आगजनी की घटनाओं पर नियत्रंण रखा जा सकें।</p>

<p>डीसी ने एसडीएम और बीडीओ को निर्देश दिए कि आगामी एक सप्ताह के भीतर बैठक करके लोगों को जागरूक करें। उन्होंने बताया कि आगजनी की घटनाओं पर नियत्रंण रखने के लिए सम्बन्धित विभागों के अतिरिक्त पंचायत प्रतिनिधियों, महिला व युवक मंडलों स्वयं सेवियों के अलावा स्थानीय लोगों की भी सहभागिता सुनिश्चित बनाएं ताकि आगजनी के दौरान आपसी सहयोग से प्रारम्भिक स्तर पर ही काबू पाया जा सके।</p>

<p>उन्होंने कहा कि यह अत्यंत खेद का विषय है कि अधिकांश लोगों का मामना है कि जंगलों में आग लगाने से घास की पैदावार में बढ़ौतरी होती है जबकि सच्चाई यह है कि इससे ना केवल भूमि की नमी में कमी आने के कारण प्राकृतिक जल स़्त्रोतों को नुकसान पहुंचता है और घास की गुणवता भी नष्ट होती है और जंगली जानवर भी बिना मौत के मारे जाते हैं।</p>

<p>उन्होंने कहा कि जिला में जंगलों में चीड़ की पत्तियों को इक्टठा करके एसीसी बरमाणा को भेजा जाएगा। उन्होंने विद्युत विभाग को भी निर्देश दिए कि वह अपने बिजली के ट्रांस्फारमरों के आस-पास की झाड़ियों की कटाई और पेड़-पौधों की छंटाई करके रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें।</p>

<p>&nbsp;</p>

Samachar First

Recent Posts

दस साल से रेलवे लाइन का राग ही अलाप रहे अनुराग, मंजूरी तक नहीं दिला पाए : मुख्यमंत्री

नादौन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा…

7 hours ago

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में 1910 मतदान केंद्र होंगे स्थापित: डीसी

धर्मशाला, 18 मई: रिर्टनिंग आफिसर कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि…

7 hours ago

विवि के क्षेत्रीय केंद्र में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

धर्मशाला, 18 मई: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में लोकसभा तथा विस उपचुनाव में…

7 hours ago

आगामी चुनावों में 5711969 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग: मनीष गर्ग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित…

7 hours ago

20 मई को टंग और बरवाला फीडर के अंतर्गत बिजली बंद

धर्मशाला, 18 मई: सहायत अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर कर्मचंद भारती ने बताया कि 20 मई…

7 hours ago

ये जग्गी का नहीं, धर्मशाला की जनता का चुनाव, सरकार करेगी रुके हुए काम: बाली

कांग्रेस सरकार के साथ चलेगी धर्मशाला की जनता, जग्गी को MLA बनवाकर बढ़ेगा विकास का…

7 hours ago