Follow Us:

बिजली विभाग की घटिया कार्यप्रणाली से घुमारवीं की जनता परेशान – राजेश धर्माणी

सुरेन्द्र जम्वाल |

बिजली विभाग की घटिया कार्यप्रणाली की वजह से घुमारवीं की जनता परेशान हो गई है । यह बात पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने एक बयान में कही है । उन्होंने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं होता जब पूरा दिन लोगों के घरों में लाईट होती है । बिजली विभाग मनमर्जी से हर कभी बिजली बंद कर देता है और लोगों को इस गर्मी के मौसम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान करोड़ों रूपए के बजट का प्रावधान विजली के सुधारीकरण के लिए दिया गया था ।  लेकिन उस पैसे से सुधार होने के बजाय स्थिति और खराब कर दी गई है क्षेत्र के भगेड़, घुमारवीं, भराड़ी और छत कपाहड़ा आदि से हर रोज लोगों की शिकायतें आ रही है । लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है ।

उन्होंने कहा कि लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं । उन्होंने कहा कि शहर में भी अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए केबल डाली जा रही है । लेकिन जहां जरूरत है । वहां  केवल डालने के लिए इनकार किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि ये पैसा बिजली व्यवस्था के सुधार के लिए लाया गया है न कि बिजली के मीटरों के डब्बे लगाने के लिए है।  उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही विभाग ने अपनी कार्यप्रणाली नहीं सुधारी तो लोगों के साथ मिलकर विभाग का घेराव किया जाएगा।