Follow Us:

ब्‍लैकमेलर पत्रकार! शाजिया निसार और आदर्श झा गिरफ्तार, 65 करोड़ की ब्लैकमेलिंग का पर्दाफाश

|


• निजी चैनल से 65 करोड़ वसूलने की धमकी, ऑडियो-वीडियो से करते थे ब्लैकमेल
• सेक्टर-58 पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा, जांच में कई खुलासे


नोएडा पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल ब्लैकमेलिंग रैकेट का पर्दाफाश करते हुए टीवी एंकर शाजिया निसार और डिजिटल मीडिया के एंकर आदर्श झा को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने एक निजी समाचार चैनल के शीर्ष अधिकारियों को यौन उत्पीड़न के झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी देकर 65 करोड़ रुपए की मांग की थी।

थाना सेक्टर-58 में दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने शुरुआत में 5 करोड़ रुपए की ब्लैकमेलिंग डिमांड की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 65 करोड़ कर दिया गया। आरोप है कि वे ऑडियो और वीडियो क्लिप के जरिये यह ब्लैकमेलिंग योजना चला रहे थे। पुलिस ने इन डिजिटल सबूतों को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि शाजिया निसार पहले रिपब्लिक टीवी में एंकर के तौर पर कार्यरत थीं, जबकि आदर्श झा एक डिजिटल मीडिया पोर्टल से जुड़ा हुआ है। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि दोनों ने मिलकर सुनियोजित तरीके से मीडिया की साख का दुरुपयोग कर झूठे केस में फंसाने की रणनीति बनाई थी।

फिलहाल, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ब्लैकमेलिंग गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है। यह मामला मीडिया उद्योग में भरोसे की नींव को झकझोरने वाला है और मीडिया नैतिकता पर भी सवाल खड़े कर रहा है।