Follow Us:

आबकारी विभाग की टीम ने 80 लीटर लाहन की बरामद

desk |

लोकसभा चुनावों को देखते हुए आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त मंडी जिला मनोज डोगरा ने बताया कि इस अभियान के चलते आबकारी विभाग की टीम ने मंडी सदर के गांव अलाथू में छापा मारा और एक घर से नाजायज तौर पर बनाई जा रही अवैध कच्ची शराब बनाने के लिए प्रयोग की जा रही 80 लीटर लाहन बरामद की।

विभाग के अधिकारियों अनिल शर्मा, ललित मोहन व सहायक प्रकाश चंद, रमेश चंद  व चालक नागेष  कुमार की टीम ने इस लाहन व कच्ची नाजायज शराब बनाने के लिए रखी सामग्री को बरामद किया तथा एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया।

जब्त की गई लाहन व अन्य सामग्री को मौके पर नष्ट भी कर दिया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा। किसी भी तरह के इस तरह से नाजायज कारोबार को चलने नहीं दिया जाएगा। चुनावों के चलते विभाग इसे लेकर पूरी तरह से सतर्क व सजग है।