जहां देश और प्रदेश आज 70वां गणतंत्र दिवस मनाया गया वहीं, धर्मशाला में निर्वासित तिब्बती सरकार की ओर से भी देश भारत के सम्मान में गणतंत्र दिवस मनाया गया। निर्वासित तिब्बती सरकार की ओर से ये गणतंत्र दिवस दलाईलामा मंदिर परिसर में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में मनाया गया।
इस दौरान तिब्बत के वित्त मंत्री कर्मा येसी ने ने तिरंगा फहराकर देश भारत के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया। इस दौरान मैकलोडगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
निर्वासित तिब्बती सरकार के वित्त मंत्री कर्मा येसी ने 70वें गणतंत्र दिवस पर भारतीय समुदाय के लोगों और भारत सरकार को अभिनंदन और बधाई दी। उन्होंने कहा कि तिब्बत प्रशासन प्रजातंत्र के रूप में जा रहा है और ये भारत सरकार की ही देन है। यही वजह है कि वो भारत के हर राजकीय कार्यक्रमों को अपना कार्यक्रम समझ कर आयोजित करते हैं।