Himachal Tourism Hotel Discounts: हिमाचल प्रदेश घूमने के इच्छुक पर्यटकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (HPTDC) ने अपने 56 होटलों में 20% से 40% तक की छूट की पेशकश की है। यह छूट 15 अप्रैल 2025 तक लागू रहेगी। निगम ने यह विशेष ऑफर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जारी किया है।यह योजना पर्यटकों को हिमाचल प्रदेश के मनमोहक स्थलों का आनंद लेने और यहां के आकर्षक होटलों में ठहरने का बेहतरीन अवसर प्रदान करती है।
कहां कितनी छूट
- 20% छूट: हमीरपुर के होटल हमीर, सुंदरनगर के द सुकेत, रामपुर के बुशहर रीजेंसी, धर्मशाला के होटल धौलाधार, और मनाली के होटल रोहतांग मनालसू सहित कई प्रमुख होटलों में।
- 30% छूट: चंबा के इरावती, दाड़लाघाट के बाघल, नूरपुर के होटल नूरपुर, और पोंग डैम की कैंपिंग साइट्स जैसे स्थानों पर।
- 40% छूट: खजियार के होटल देवदार, खड़ापत्थर के गिरी गंगा, चायल के पैलेस होटल, और नालदेहरा के द गोल्फ ग्लैड जैसे प्रीमियम होटलों में।
निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि पर्यटकों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। होटलों की बुकिंग निगम की आधिकारिक वेबसाइट www.hptdc.in पर की जा सकती है।
यहां नहीं मिलेगा डिस्काउंट
रिवालसर के होटल टूरिस्ट इन में 6 मार्च से 10 मार्च तक चेसू पर्व के दौरान डिस्काउंट लागू नहीं होगा।