Gurunanakpur family suicide: हरियाणा के गुरुनानकपुर में सूदखोरों के दबाव में एक परिवार के चार सदस्यों द्वारा आत्महत्या करने की दुखद घटना सामने आई है। परिवार ने सुसाइड से पहले एक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने सूदखोरों के नाम का उल्लेख किया है। इस घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, परिवार के चारों सदस्य—माता-पिता और दो बच्चे—ने एक साथ आत्महत्या की। पुलिस को घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट में परिवार ने अपनी व्यथा और सूदखोरों के कारण उठाए गए इस कदम का विवरण दिया है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से सूदखोरों का दबाव और अत्यधिक ब्याज की मांग परिवार के लिए असहनीय हो गई थी।
घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है। सुसाइड नोट में जिन सूदखोरों के नाम लिखे गए हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। यह घटना सूदखोरी के कारण बढ़ते सामाजिक और मानसिक दबाव को उजागर करती है, जिसने एक निर्दोष परिवार को खत्म कर दिया।