Follow Us:

विमल नेगी के घर पहुंचे जयराम ठाकुर और राजीव बिंदल, परिजनों से की मुलाकात, बढ़ी दवाब की राजनीति

|

  • विपक्ष के समर्थन से तेज हुई मांग, जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल परिजनों से मिले
  • परिवार ने सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम, आरोपी अधिकारियों पर कार्रवाई न होने पर अगला कदम उठाने की चेतावनी


Vimal Negi Death Case: एचपीसीएल के प्रमुख अभियंता विमल नेगी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर उनके परिजन लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसी सिलसिले में शनिवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल किन्नौर स्थित उनके पैतृक गांव पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। उनके साथ भाजपा विधायकों का प्रतिनिधि मंडल और स्थानीय भाजपा नेता भी मौजूद थे।


विमल नेगी की माता ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच जरूरी है। वहीं, उनकी पत्नी ने कहा कि यदि विपक्ष साथ न आता तो सरकार कोई भी मांग नहीं मानती।


विमल नेगी के बड़े भाई सुरेंद्र नेगी ने कहा कि परिवार ने सरकार को स्पष्ट कर दिया है कि आरोपी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। यदि 15 दिनों के भीतर पुलिस कोई ठोस कदम नहीं उठाती है, तो परिवार अपने स्तर पर अगला कदम उठाने को मजबूर होगा। परिवार का कहना है कि वे इस समय गहरे सदमे में हैं, लेकिन न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे।