Smart Meter Protest : हिमाचल प्रदेश में स्मार्ट मीटर योजना को लेकर किसानों का विरोध जारी है। रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक लोक निर्माण विश्रामगृह, पांवटा साहिब में हुई, जिसमें किसानों ने स्मार्ट मीटर लगने से संभावित नुकसान को लेकर चिंता जताई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आंदोलन को और तेज किया जाएगा और आने वाले समय में विरोध प्रदर्शन बढ़ेंगे।
केंद्र और राज्य सरकार पर किसानों की नाराजगी
संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तरसेम सिंह सगी ने कहा कि दो महीने पहले किसानों ने रैली निकालकर एसडीएम पांवटा को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन सरकार ने अब तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर सरकार जल्द ही स्मार्ट मीटर योजना को रद्द नहीं करती, तो किसान सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे।”
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले केंद्र सरकार ने किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया और अब हिमाचल में कांग्रेस सरकार भी किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रही।
गेहूं की खरीद और अन्य मांगें
बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि इस साल गेहूं की खरीद समय पर शुरू की जाए, ताकि फसल पिछले वर्ष की तरह बर्बाद न हो। इसके साथ ही आवारा पशुओं की समस्या और टिप्परों के अनियंत्रित संचालन पर भी प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की गई।
संयुक्त किसान मोर्चा ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।