Follow Us:

केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

|

Farmers protest in Paonta Sahib: पांवटा साहिब में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले विभिन्न किसान संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ रोष रैली निकालते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने अदानी और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार पर किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया।

लोक निर्माण विश्राम गृह पांवटा से शुरू हुई यह रैली एसडीएम कार्यालय तक पहुंची, जहां प्रदर्शनकारियों ने धरना दिया और एसडीएम पांवटा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने अपनी मांगें सरकार के समक्ष रखीं और चेतावनी दी कि यदि उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो 23 तारीख से धरना प्रदर्शन तेज किया जाएगा। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार ने पहले कृषि कानूनों को लेकर आश्वासन दिया था, लेकिन अब चोर रास्ते से इन कानूनों को लागू करने का प्रयास किया जा रहा है।

मीडिया से बातचीत करते हुए किसान नेता गुरविंदर सिंह गोपी और तरसेम सिंह सांगी ने कहा कि सरकार किसानों के अधिकारों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।