प्रदेश के किसानों को अब 75 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली का भुगतान करना पड़ेगा। इसका प्रावधान जयराम सरकार ने शुक्रवार को विधानसभा में पेश किए गए बजट में किया। इसके अलावा अब मनरेगा के तहत लोगों को 120 दिन का रोजगार मिलेेगा।
बजट में सिंचाई के लिए नई योजना बिजली से खेती को बल योजना शुरू करने का एेलान किया गया। इसके लिए 250 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है । इसके अलावा 200 करोड़ रुपए की सौर सिंचाई योजना भी शुरू करने की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश को आगामी पांच सालों में जैविक खेती राज्य बना देगी। सौर बाढ़ के लिए 35 करोड़ए एंटी हेल गन पर उपदान 60 फीसद कर दिया गया है। तीन सौ करोड़ की विविध फसल योजना का एलान किया है।
जयराम ने प्रदेश में बिकने वाली हरेक शराब की बोतल पर एक रुपए सेस लगाने का एेलान किया है। इससे आठ करोड़ रुपए की आय होने कर अनुमान है और इसे गौवंश योजना के लिए रखा जाएगा।