Follow Us:

दो गाड़ियों की टक्कर के बाद लगी आग, एक की मौत

Dehradun-Chandigarh Highway Accident:  देहरादून-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-07 पर अदुवाला गांव के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो वाहनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर के बाद एक गाड़ी में आग लग गई। हादसे में गाड़ी चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

टक्कर के बाद लगी आग, चालक की मौत


हादसा देर रात हुआ, जब पांवटा साहिब के कुंडलिया गांव निवासी 45 वर्षीय पम्मी की कार तेज रफ्तार दूसरी गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते कार में आग लग गई और चालक की मौके पर ही मौत हो गई

मौके पर जुटी भीड़, हाईवे पर लगा जाम


दुर्घटना के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। आसपास के लोग भी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।

पुलिस जांच में जुटी, परिजनों में शोक की लहर


पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया, जो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे की खबर से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस इस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।