हिमाचल

फतेहपुर उपचुनाव: 87 हजार 222 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

प्रदेश में होने जा रहे एक लोकसभा और 3 विधानसभा सिटों के लिए बुधवार शाम से प्रचार थम गया है। 30 अक्टूबर को इन सीटों के लिए मतदान होगा। फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करें यो यहां कुल 87 हजार 222 पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से 85686 सामान्य वोटर हैं जोकि सीधे मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करेंगे। जबकि 1536 वोटर डाक मतपत्र से अपने मत का प्रयोग करेंगे।

इस बारे में जानकारी देते हुए ज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि सामान्य मतदाताओं में 43158 पुरुष और 42528 महिला मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके अतिरिक्त सर्विस वोटर की श्रेणी में 1507 पुरुष और 29 महिला सर्विस वोटर डाक मत पत्र से अपनी सहभागिता सुनिश्चित बनाएंगे।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 111 मतदान केंद्रों के अलावा, कोविड महामारी के दृष्टिगत मतदाताओं की सुविधा के लिये 30 सहायक मतदान केंद्र बनाये गए हैं, जिनमें से 33 संवेदनशील, 5 अति संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि 17-नेरना-2, 18-नेरना-3, 32-रैहन-3 के अतिरिक्त 33-रैहन-4 तथा 73-रियाली मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। 46-बरोट-एक, 57-सुनेत-एक मतदान केंद्रों का पूर्ण जिम्मा महिला अधिकारिओं के पास रहेगा, जबकि 47-बरोट-दो मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया की जिम्मेदारी दिव्यांग मतदान अधिकारियों के पास रहेगी।

उपायुक्त ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के तहत पौंग टापू पर स्थित 105-सथ कुठेड़ा मतदान केंद्र पर 96 पंजीकृत मतदाता इस चुनाव में अपने -2 मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वर्ष 2017- में सम्पन्न विधानसभा चुनावों में इस मतदान केन्द्र पर 82 जबकि लोकसभा चुनाव -2019 में 81 मतदाताओं ने वोट डाले थे। मतदान के दौरान शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक व प्रेरित करने के लिए हर मतदान केंद्र पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में संपन्न विधानसभा चुनावों में विधानसभा क्षेत्र के 80793 पंजीकृत मतदाताओं में से 58665 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया था। इस चुनाव में 72.61 मत प्रतिशत दर्ज किया गया था। जबकि लोकसभा चुनाव -2019 में विधानसभा क्षेत्र के कुल 85410 मतदाताओं में से 59588 मतदाताओं यानी 69.76 प्रतिशत मतदाताओं ने अपनी भूमिका निभाई थी।

Samachar First

Recent Posts

नशे के खिलाफ़ पूरे समाज को एकजुट होने की जरुरत

हिमाचल प्रदेश में नशा बड़ी तेजी से युवाओं को अपनी गिरफ में लेता जा रहा…

47 mins ago

नालागढ़ के आजाद विधायक का नया नाम ‘केएल बिके’: मुख्यमंत्री

नालागढ़ के आजाद विधायक का नया नाम 'केएल बिके': मुख्यमंत्री भाजपा को जनता की अदालत…

5 hours ago

21518 सैन्य जवानों को ई-ट्रांसमिशन से मिलेंगे पोस्टल बैलेट: DC

कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में 21518 सैन्य जवानों को ई-ट्रांसमिटिड पोस्टल बैलेट पेपर भेजे जाएंगे ताकि…

5 hours ago

दर्जी के पास ही पड़ा रहेगा जयराम का नया काला कोट, दिन में सपने देखना छोड़ें: CM

दर्जी के पास ही पड़ा रहेगा जयराम का नया काला कोट, दिन में सपने देखना…

5 hours ago

राज्यपाल ने किया कला प्रदर्शनी का शुभारम्भ

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने भारतीय कला परिषद् द्वारा शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में…

5 hours ago

लोकसभा, विस उपचुनाव की ईवीएम और वीवीपैट की हुई दूसरी रेंडजमाईजेशन

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र तथा धर्मशाला विस उपचुनाव के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की दूसरी…

5 hours ago