हमीरपुर में आज चयन आयोग के सचिव जतिंदर कुमार से बेरोजगार शिक्षा सहायक संघ के 15/20 लोग कोड 571 का रिजल्ट शीघ्र निकालने के बारे में मिले। वह प्रदेश सचिव नवीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोग से मिले।
उनका कहना था कि अब रिज़ल्ट का इन्तजार करते थक गए हैं। उन्होंने चयन आयोग को चेतावनी दी कि यदि कोड 571 का रि़जल्ट जल्दी घोषित नहीं किया गया तो उनके खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।