Himachal Pradesh Farmers: हिमाचल प्रदेश के किसानों को नए साल से आर्थिक झटका लगने वाला है। सरकार ने फसल की बिजाई में इस्तेमाल होने वाली डीएपी और 12-32-16 खाद की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। 1 जनवरी 2025 से डीएपी खाद की 50 किग्रा की एक बोरी 1,540 रुपये में मिलेगी, जो अभी 1,300 रुपये में उपलब्ध है। यह बढ़ोतरी 240 रुपये प्रति बोरी होगी। इसी तरह, 12-32-16 खाद की 50 किग्रा की बोरी की कीमत 1,620 रुपये हो जाएगी, जो वर्तमान में 1,420 रुपये है। इस खाद की कीमत में 200 रुपये प्रति बोरी की बढ़ोतरी होगी।
हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकार डीएपी और 12-32-16 खाद पर 50 रुपये प्रति बोरी की सब्सिडी देती है। सब्सिडी के बावजूद किसानों को बढ़े हुए दाम चुकाने पड़ेंगे। केंद्र सरकार सब्सिडी के बढ़ते खर्च को नियंत्रित करने और किसानों को नैनो खाद अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इफको के ऊना क्षेत्रीय प्रबंधक माशूक अहमद ने बताया कि नए दामों को लेकर आधिकारिक अधिसूचना एक जनवरी से लागू होगी।
डीएपी खाद का उपयोग मुख्यतः जमीन के अंदर उगने वाली फसलों, जैसे आलू, में होता है। इसमें नाइट्रोजन और फास्फोरस की अधिकता होती है, जो जड़ों के विकास के लिए अहम है। वहीं, 12-32-16 खाद पौधों को नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे तीन मुख्य पोषक तत्व प्रदान करती है। इस खाद का उपयोग मिट्टी में पोषक तत्वों का संतुलन बनाए रखने के लिए किया जाता है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अन्य राज्यों को हिमाचल में बिजली परियोजनाएं लगाने का न्योता…
राजधानी शिमला में बस में युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया। आरोपी ने बस…
Congress Leader Vikesh Chauhan: शिमला के रामपुर क्षेत्र से जुड़े कांग्रेस नेता और पूर्व जिला…
उच्च शिक्षा प्राप्त भावना राणा ने मशरूम प्लांट लगाकर स्वरोजगार की मिसाल पेश की उद्यान…
नगरोटा: युवाओं को रोज़गार के नवीन अवसर उपलब्ध करवाना तथा उन्हें स्वरोज़गार के साथ…
Himachal water supply scam: पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी में मीडिया…