हिमाचल

आखिरकार टांडा अस्पताल को मिल ही गई सीटी स्कैन मशीन, मरीजों को मिलेगी सुविधा

टांडा अस्पताल आने वाले मरीजों को अब सीटी स्कैन करवाने के लिए निजी अस्पतालों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। क्योंकि अब मरीजों को को टांडा अस्पताल में ही सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करीब 5 करोड़ की लागत से स्थापित सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया। यह 128 स्लाइस सीटी स्कैन मशीन राज्य के मरीजों को नवीनतम निदान सुविधा प्रदान करेगी।

बता दें कि प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल में काफी लंबे समय से सीटी स्कैन मशीन खराब चल रही थी। जिसके चलते यहां आने वाले मरीजों को सीटी स्कैन करवाने के लिए निजी अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ रहे थे। लोग लंबे समय से मुख्यमंत्री से सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने की मांग कर रहे थे। लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री ने टांडा में नई सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने की बात कही थी जिसे उन्होंने आज पूरा कर दिया है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज प्रदेश के प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में से एक है। यह अस्पताल प्रदेश के 6 जिलों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। वहीं, मुख्यमंत्री ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि इस वायरस से लोगों के जीवन को बचाने के लिए डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ और अन्य फ्रंट लाइन वर्कर दिन-रात निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को पात्र आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने वाला पहला राज्य बनाने के लिए प्रदेश के अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि देश में विकसित स्वदेशी वैक्सीन भी लोगों को इस वायरस से बचाने में कारगर रही है।

टांडा अस्पताल को मिलेगी डिजिटल एक्सरे मशीन

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में एक समय में सिर्फ 50 वेंटिलेटर थे जबकि आज टांडा चिकित्सा महाविद्यालय में 165 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं। अस्पताल को शीघ्र ही डिजिटल एक्सरे और डिजिटल मैमोग्राफी मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस ऑफ मेंटल हेल्थ, सराय भवन, ट्रामा सेन्टर, नर्सिंग भवन, छात्राओं के लिए छात्रावास, एमसीएच भवन और फैकल्टी ब्लॉक के कार्य में तेजी लाकर शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने पैदल पुल और स्थानीय मार्ग के लिए 20-20 लाख रुपये की घोषणा की।

Samachar First

Recent Posts

चंडीगढ़ सेक्टर 42 कॉलेज में हिमाचल की बेटी ने प्रेरणा ने मारी बाजी

चंडीगढ़ सेक्टर-42 के गवर्नमेंट पीजी गर्ल्स कॉलेज में चल रही चुनाव में हिमाचल प्रदेश के…

18 hours ago

संजौली मस्जिद विवाद को लेकर एमसी आयुक्त के कोर्ट में सुनवाई

सबंधित जेई और वक्फ बोर्ड को लगी फटकार, मामले की 5 अक्टूबर को अगली सुनवाई,जेई…

18 hours ago

इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए 15 सितंबर तक छात्र करवा सकते है आवेदन

हमीरपुर, कांगड़ा व चंबा के छात्र लेंगे भाग अभी तक कई स्कूलों ने नहीं किया…

19 hours ago

निबंध लेखन में रितिका ने हासिल किया पहला स्थान

भाषा-संस्कृति विभाग जिला कांगडा़ द्वारा जिला स्तरीय राजभाषा हिन्दीं पखवाडे का आयोजन जी.ए.वी स्कूल कांगडा…

19 hours ago

परशुराम चौक बाजार में जलभराव की समस्या से मिली निजात, व्यापारी खुश

पांवटा साहिब- शहर में जल भराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम द्वारा…

19 hours ago

राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्धः केवल पठानिया

धर्मशाला, 6 सितम्बर: उपमुख्य सचेतक व विधायक शाहपुर केवल सिंह पठानिया ने आज शाहपुर विधानसभा…

2 days ago