Follow Us:

वित्त आयोग 17 सितंबर से कांगड़ा दौरे पर, प्रशासन तैयारी में जुटा

मृत्युंजय पूरी, धर्मशाला |

 15वें वित्त आयोग की टीम 27 सितंबर को कांगड़ा जिला के एक दिवसीय दौरे पर आएगी। इसके लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार ने वित्त आयोग के दौरे के दृष्टिगत तैयारियों को लेकर शनिवार को धर्मशाला में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की एवं उन्हें प्रबंधों बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

गौरतलब है कि 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह के नेतृत्व में आ रही इस टीम में आयोग के सदस्य शक्तिकांता दास, डॉ अनूप सिंह, डॉ. अशोक लहरी एवं डॉ रमेश चंद, सचिव अरविंद मेहता, संयुक्त सचिव मुखमीत सिंह भटिया, रवि कोटा तथा अर्थिक सलाहकार एंटनी साइरिक शामिल रहेंगे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मस्त राम भारद्वाज, एसडीएम धर्मेश रामोत्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार, एसडीएम कांगड़ा शशी पाल नेगी, एसडीएम नगरोटा बगवां अकंुश, एसडीएम ज्वालामुखी राकेश कुमार, संयुक्त निदेशक टांडा सुनयना शर्मा, उप निदेशक पर्यटन डॉ.मधु चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त बाल कृष्ण चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अनुराधा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।