कोर्ट के आदेश से रोहड़ू के जुब्बल में एसआईटी टीम द्वारा अवैध वन भूमि पर सेब के पेड़ों पर की जा रही कार्यवाही के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर ठियोग के सीपीआएम विधायक राकेश सिंघा, पूर्व नगर निगम शिमला मेयर संजय चौहान सहित 55 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है।
सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने पर कामरेड राकेश सिंघा एवं संजय चौहान सहित 55 प्रदर्शनकारियों पर जुब्बल थाना में एफआईआर दर्ज हुई है।
वहीं, संजय चौहान का कहना है कि लोगों के हितों की लड़ाई के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और एफआईआर तक दर्ज की गई जिसकीं वह निंदा करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार से न्याय मांगने वाले लोगों पर तो मुकदमा दायर कर रही हैं जबकि, DFO रोहड़ू ने उच्च न्यायालय के आदेश की आड़ में गरीब किसानों की मलकियत ही काट दी। सरकार उनके खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय उसको बचाने का काम कर रही हैं।