Follow Us:

पूर्व सीपीएस नीरज भारती के खिलाफ FIR, सोशल मीडिया पर बवाल जारी

पी. चंद |

सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों से पूर्व विधायक नीरज भारती एक बार फिर सुर्खियों में हैं। फेसबुक पर की गई उनकी एक टिप्पणी से विरोधी खेमा बेहद नाराज है। इस मामले में भारती के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है। पुलिस के मुताबिक पूर्व विधायक के खिलाफ IPC एक्ट के तहत 354डी और 509 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर नीरज भारती और उनका विरोधी खेमा आमने-सामने हैं। समर्थकों की असंवैधानिक टिप्पणियां लगातार सोशल मीडिया पर तैर रही हैं। भारती पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और बीजेपी की महिला नेता के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी के आरोप हैं।

SP शिमला ओमापति जम्वाल ने कहा कि बीजेपी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल सोशल मीडिया पर महिला नेता पर अभद्र टिप्पणी करने की शिकायत लेकर उनके पास आया था। इनकी शिकायत के आधार पर थाना ढली में मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, नीरज भारती प्रदेश से बाहर हैं। उन्होंने मामले में अपना पक्ष रखते हुए किसी भी आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप से किनारा किया है।