जोगेंद्रनगर के मरैंझ गांव में आग की घटना, तीन परिवार प्रभावित

|

● जोगिंदर नगर के मरैंझ गांव में तीन गरीब परिवारों की गौशालाएं जलकर राख
● सीपीआई (एम) नेता कुशाल भारद्वाज ने मौके पर पहुंचकर दिलवाए तिरपाल
● प्रशासन से मुआवजा, फौरी राहत और काऊ शैड स्वीकृति की मांग


Fire incident:जोगिंदर नगर उपमंडल की नौहली पंचायत के मरैंझ गांव में बीती रात एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ, जिसमें तीन गरीब परिवारों की गौशालाएं आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर राख हो गईं। यह हादसा जसवंत सिंह, भाग सिंह और किशन सिंह के परिवारों को भारी नुकसान पहुंचा गया। आग की चपेट में न केवल गौशालाएं आईं, बल्कि उनके भीतर रखी कीमती इमारती लकड़ी, आवश्यक सामान और एक गाय भी झुलस गई।

घटना की जानकारी मिलते ही सीपीआई (एम) नेता व जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उनके साथ माकपा की स्थानीय ब्रांच के सचिव नरेश धरवाल सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे। कुशाल भारद्वाज ने तुरंत तहसीलदार से संपर्क किया और प्रभावित परिवारों के लिए तिरपाल की व्यवस्था करवाई।

कुशाल भारद्वाज ने प्रशासन से मांग की कि इन परिवारों को तत्काल फौरी राहत दी जाए और जल चुकी गौशालाओं, इमारती लकड़ी तथा जरूरी सामान का उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि विशेष ‘काऊ शैड’ योजनांतर्गत नए गौशालाओं के निर्माण की स्वीकृति शीघ्र दी जाए। उन्होंने झुलसी हुई गाय के इलाज के लिए भी सरकारी सहायता की मांग की।

गांव में हुई मीटिंग के दौरान कुशाल भारद्वाज को ग्रामीणों ने बताया कि आग की खबर मिलते ही पूरे गांव, खासकर महिलाओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर पानी ढो-ढोकर आग बुझाई। अगर समय पर प्रयास न किए गए होते, तो आग और भी कई गौशालाओं को अपनी चपेट में ले लेती। उन्होंने ग्रामीणों के साहस और तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि अगर सरकारी तंत्र और फायर ब्रिगेड का इंतजार किया जाता, तो नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।

उन्होंने कहा कि आज प्राथमिक स्तर पर प्रभावित परिवारों को एक-एक तिरपाल दे दिए गए हैं, लेकिन इससे उनकी स्थिति में बहुत सुधार नहीं हो पाएगा। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि और तिरपाल, राहत सामग्री और आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध कराई जाए। साथ ही उन्होंने यह भी वादा किया कि इन गरीब परिवारों की मदद के लिए वह व्यक्तिगत स्तर पर भी प्रयास करेंगे और अन्य लोगों से भी सहयोग की अपील करेंगे।