पिछले कुछ दिन पहले बिलासपुर के स्वारघाट में लोअर बाजार में हुए अग्निकांड में राख हुई एक सुनार और एक दवाई की दुकान के मालिकों को व्यापार मंडल स्वारघाट की ओर से राहत राशि प्रदान की गई।
इस अवसर पर दोनों दुकानदारों को व्यापार मंडल द्वारा क्रमश 10 -10 हजार रुपये की राशि आबंटित की गई। इस मौके पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों सहित अन्य कार्यकारिणी भी उपस्थित रही।