मंडी: उपमंडल जोगिंदरनगर के लडभडोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत खद्दर के गांव खोली में करीब 9 बजे के आसपास आग लगाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार खददर पंचायत के 3 परिवारों की संपति स्वाह हो गई हैं। रणजीत सिंह पुत्र गोविंद राम,घनशयाम दास पुत्र रंचु राम,अमर सिंह पुत्र रतन चंद के 4 कमरे जलकर पूरी तरह राख हो गये हैं। जब यह घटना घटित हुई उसमें परिवार के सभी सदस्य घर के बरामदे में बैठे हुए थे।
वहीं पड़ोसियों ने घर में आग की लपटें देखीं तो तुरंत परिवार के सदस्यों को इस बारे में सूचित किया। जिसमें ग्रामीणों की मदद से आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। आग इतनी भयंकर थी कि इस आगजनी की घटना में घर का सारा सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया।
खददर पंचायत उपप्रधान विजय कुमार ने बताया कि आगजनी की घटना की उन्हें सूचना मिली तो उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने स्थानीय प्रशासन को इस आगजनी की घटना की सूचना दी। मौके पर तुरंत प्रभाव से प्रशासनिक अधिकारियों में स्थानीय तहसीलदार मेघना गोस्वामी ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया।
मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी खद्दर पहुंची लेकिन सड़क सुविधा ना होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी घर तक नहीं पहुंच पाई। मामले की पुष्टि करते हुए लडभड़ोल तहसीलदार मेघना गोस्वामी ने घटनास्थल का दौरा किया गया है।प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों में अमर सिंह को पांच हजार, घनश्याम को दो हजार और रणजीत सिंह को एक हजार रूपये फौरी राहत के तौर पर दिए गए हैं।
Himachal building map approval fees: हिमाचल प्रदेश में अब मकान या व्यावसायिक भवन निर्माण और…
Himachal snowfall forecast: हिमाचल प्रदेश में आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के सक्रिय होने का पूर्वानुमान…
Rohru road accident: शिमला जिले के रोहड़ू में बीती शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा…
Vivah Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के बिना किसी भी शुभ कार्य की…
Daily horoscope 2024 : चंद्रमा की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण के आधार पर शनिवार का…
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…