फर्स्ट हिमालयन उत्तर भारत व्हील चेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का जिला हमीरपुर में संसार चंद की नगरी सुजानपुर मैदान में आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता रेखा त्रिवेदी ने की और मुख्यातिथि सुजानपुर एसडीएम शिल्पी बेक्टा उपस्तिथ रहीं। इसमें 4 स्टेट यूपी, छत्तीसगढ़, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों ने भाग लिया है। यह क्रिकेट टूर्नामेंट दो दिवसीय 8 और 9 दिसम्बर तक चलेगा।
फर्स्ट हिमालयन व्हील चेयर क्रिकेट टूर्नामेंट की अध्यक्ष रेखा त्रिवेदी ने कहा कि 4 राज्यों के खिलाड़ियों ने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया। हमने ऐसे होनहार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए इसकी शुरुआत चंडीगढ़ से की थी। हमारी संस्था ऐसे असहाय व्यक्तियों को मौका दे रहे है कि वे भी अपना नाम चमका सके। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शशिल्पा एसडीम सुजानपुर फेडरेशन वाइस प्रेसिडेंट वाटिका सूद अमित जोशी बलवीर सिंह हितेश कुमार सुमित अरोड़ा उपस्थित रहे।