Follow Us:

कुल्लू में 30 सुंदरियों के बीच ‘विंटर क्वीन’ के ताज की जंग शुरू , मनुरंगशाला में बिखेरे हुस्न के जलवे

समाचार फर्स्ट |

कुल्लू में आठवें राष्ट्रस्तरीय शरद सुंदरी के ताज को जंग शुरू हो गई है। कार्निवाल कमेटी ने देशभर से आई सुंदरियों का शुक्रवार रात को पहला राउंड शुरू किया। 30 शरद सुंदरियों ने शुक्रवार को प्रतिस्पर्धा में अपने हुनर का जादू चलाया और टॉप-20 में स्थान पाने के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पहले राउंड में शरद सुंदरियों ने काले रंग में इंडो वेस्टर्न वेशभूषा में अपना परिचय दिया।

पहले राउंड में वैष्णवी कुल्लू, कविता कुल्लू, टीना धनायक शिमला, सृष्टि मणिकर्ण, ज्योतिका शिमला, तान्या शर्मा मनाली, अंकिता शर्मा शिमला, रितिका पठानिया मंडी, सीता कुल्लू, प्रियंका सराज मंडी, सुखविंदर बैंस भुंतर, पलक शर्मा चंबा, पूजा शर्मा मंडी, प्रजोल शर्मा लाहौल-स्पीति, विनीता वर्मा करसोग मंडी, मालविका नेगी मनाली, पिहू मनाली, रितिका लाहुल-स्पीति, शबनम मंडी, इंदिरा कुल्लू, आर्य अहलूवालिया मंडी, तीर्थन वैली कुल्लू, भारती अत्री शिमला, मनीषा किन्नौर, मानवी गुप्ता मनाली, प्रशिका कुल्लू, सृष्टि शर्मा कुल्लू ने भाग लिया। छह जनवरी देर रात शरद सुंदरी का चयन किया जाएगा। शनिवार को भी यह प्रतियोगिता रोचक दौर से गुजरेगी।

विंटर कार्निवाल कमेटी के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया शरद सुंदरी प्रतियोगिता का पहला राउंड मनु रंगशाला में हुआ। दूसरे राउंड में 20 शरद सुंदरियों का चयन किया जाएगा और अंतिम दिन 10 शरद सुंदरियों के बीच ताज को लेकर फाइनल मुकाबला होगा।

दूसरी ओर वॉयस ऑफ विंटर कार्निवाल का तीसरा राउंड माल रोड मनाली में हुआ। 16 प्रतिभागियों ने टॉप 10 के लिए प्रतिभा दिखाई। वॉयस ऑफ विंटर कार्निवाल उपसमिति प्रभारी महेश चंद्र ने बताया वॉयस ऑफ विंटर कार्निवाल के लिए भी 10 प्रतिभागी चयनित हुए हैं।