<p>अंडमान निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में आए साइक्लोन के चलते हैवलॉक टापू पर फंसे हिमाचल प्रदेश के पांच विधायकों को सुरक्षित पोर्ट ब्लेयर पहुंचा दिया है। पूर्व सीपीएस व विधायक श्री रेणुका जी विनय कुमार ने बताया कि पोर्ट ब्लेयर के हैवलॉक टापू से हम सभी सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए हैं । टापू पर साइक्लोन तूफ़ान आने के कारण कुछ समय के लिए फंस गए थे। स्थानीय प्रशासन के सहयोग से हम अब सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए है । </p>
<p>गौरतलब है कि पोर्ट ब्लेयर में हिमाचल के 5 विधायकों के अलावा वहां पर घूमने आए हजारों सैलानी भी फंसे हुए थे। साइकलोन की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने विधायकों और सैलानियों को हैवलॉक टापू से सुरक्षित पोर्ट ब्लेयर पहुंचा दिया।</p>
<p>विधायक बलबीर सिंह वर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश विधानसभा की मानव विकास समिति इन दिनों तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और केंद्र शासित प्रदेश अंडमान निकोबार के अध्ययन प्रवास पर हैं। विधायक बलबीर सिंह वर्मा के साथ श्री रेणुका के विधायक विनय कुमार, जीत राम कटवाल, सुभाष ठाकुर और सुरेंद्र शौरी भी हैं।</p>
<p>विधायकों के टापू पर फंसने की सूचना मिलते ही सीएम जयराम ठाकुर ने विधायकों का कुशलक्षेम जाना, साथ ही सरकार की तरफ से हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया है। विधायकों ने सीएम को बताया कि स्थानीय प्रशासन ने सबको सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। बता दें कि विधायकों का 8 जनवरी को पोर्ट ब्लेयर से कोलकाता के लिए अध्ययन प्रवास पर रवाना होने का कार्यक्रम है।</p>
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…
Nahan Kho-Kho Tournament: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में अंतर महाविद्यालय खो-खो…
Hamirpur BJP Membership Drive: हिमाचल प्रदेश में 3 सितंबर से शुरू हुए भारतीय जनता पार्टी…
Himachal Congress vs BJP: कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भाजपा के 11…
हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे 9 और…
Himachal Govt ₹64 Crore Payment: दिल्ली स्थित हिमाचल भवन की कुर्की से बचाने के लिए…