कसौली गोलीकांड में रिपोर्ट आने के बाद सरकार ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। सरकार ने दोषी पाए गए 5 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है, जबकि 9 को चार्जशीट किया गया है। सस्पेंड हुए अधिकारियों में SP मोहित चावला, डीएसपी, नायब तहसीलदार जगपाल सिंह, एसएचओ दिलीप और मदन सिंह पर ये गाज गिरी है।
जिन 9 ऑफिसरों को बर्खास्त किया गया है, उन ऑफिसरों के कसौली गोलीकांड से संबद्ध हैं। इनमें नागेंद्र, हेम राज, संजीव कॉन्सटेबल, सुनील, चंपा , ऊषा, शार्दा, ईश्वर और नरेंद्र के नाम शामिल है। इससे पहले कैबिनेट बैठक में पुलिस प्रमुख डीजीपी की क्लास लगाई गई थी, जिसके तुरंत बाद सरकार ने ये एक्शन लिया है।