Follow Us:

शिमलाः पर्यटन स्थल खड़ापत्थर में सफ़ाई अभियान की उड़ रही धज्जियां

पी. चंद, शिमला |

शिमला में पर्यटन स्थल खड़ापत्थर में सफ़ाई अभियान को सरेआम धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। यहां पर्यटकों का स्वागत कूड़े के ढ़ेर और गंदगी करते हैं। कूड़े के लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके चलते खड़ापत्थर बाज़ार का सारा कूड़ा खुले में फेंका जा रहा है। यहां जगह जगह कूड़े के ढ़ेर लगे हुए हैं। नालियां कूड़े से भरी पड़ी है। आलम ये है कि सारे का सारा प्लास्टिक जंगल और नालियों में पड़ा हुआ है। जिससे खड़ा पत्थर की खूबसूरती को ग्रहण लग रहा है। ईशु ठाकुर का कहना है कि यहां जगह जगह लगे कूड़े के ढेर से बदबू के चलते यहां से पैदल तो दूर गाड़ी में भी निकलना मुश्किल है।