खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने घरेलू सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने के लिए मणिकर्ण और कसोल के 12 होटलों और ढाबों में दबिश दी। टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान 58 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक पुरूषोतम ने बताया कि यह कारोबारी घरेलू गैस का दुरुपयोग कर रहे थे।
घरेलू गैस का इस तरह से दुरुपयोग करने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें नोटिस भी जारी किए जाएंगे। जिला में आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। उधर, विभागीय टीम की कार्रवाई से होटलों और ढाबों में घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग करने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया।