Follow Us:

मिनी सचिवालय ऊना में लगाया गया पैरों से संचालित होने वाला हैंडवॉश यूनिट

रविंद्र, ऊना |

मिनी सचिवालय ऊना के प्रांगण में पैरों से संचालित होने वाली हैंडवॉश यूनिट लगाई गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ऊना अरिंदम चौधरी ने बताया कि यह डेमो यूनिट है, जिसे उद्योग विभाग ने बसाल स्थित एसडीए इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर तैयार किया गया है।

एडीसी ने बताया कि फिलहाल तीन यूनिट का हैंडवॉश यूनिट उपायुक्त कार्यालय परिसर में लगाया गया है। इसमें दो बड़ी यूनिट है जबकि छोटे बच्चों के लिए एक अलग छोटी यूनिट लगाई गई है। इस यूनिट की विशेषता है कि इसे पैरों से संचालित किया जा सकता है। तरल साबुन की स्टोरेज के लिए एक छोटी टंकी साथ लगाई गई है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस हाथों के जरिए फैलता है, इसीलिए इस हैंडवॉश यूनिट में हाथों का इस्तेमाल नहीं होता। पैरों से ही हाथ धोने के लिए पानी छोड़ा जाता है और यह कोरोना को रोकने में कारगर सिद्ध होगा। आवश्यकता अनुसार ऐसे यूनिट्स को सब्जी मंडी व अस्पतालों सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अंशुल धीमान ने इस यूनिट के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।