Categories: हिमाचल

हिमाचल के चार संसदीय क्षेत्रों की मतगणना के लिए 18 मतगणना केन्द्र स्थापित

<p>अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डीकेरत्न ने आज यहां बताया कि प्रदेश में लोकसभा चुनावों की मतगणना 23 मई प्रातः 8 बजे आरम्भ होगी जिसके लिए प्रदेश में 18 मतगणना केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उन्होने बताया कि मतगणना के लिए चारों संसदीय क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा आज सॉफटवेयर के माध्यम से ड्राई रन सफलतापूर्वक किया गया।</p>

<p>उन्होंने कहा कि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के अर्न्तगत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों चम्बा जिला के चुराह] चम्बा] डलहौजी भटियात की मतगणना गवर्नमैंट मिलेनियम पॉलिटेक्निक कालेज चम्बा में होगी जबकि मण्डी संसदीय क्षेत्र में आने वाले चम्बा जिला के भरमौर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना भी इसी कालेज में होगी।</p>

<p>नूरपुर ज्वाली फतेहपुर तथा इन्दौरा विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजकीय आर्य डिग्री कालेज नूरपुर में, सुल्ह, पालमपुर, जयसिंहपुर तथा बैजनाथ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना कैप्टन विक्रम बतरा महाविद्यालय पालमपुर तथा नगरोटा, कांगड़ा, शाहपुर तथा धर्मशाला विधानसभा क्षेत्रां मतगणना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धर्मशाला में होगी।</p>

<p>उन्होंने बताया कि मण्डी संसदीय क्षेत्र के लाहौल-स्पीति की मतगणना जिला मुख्यालय केलांग में होगी जबकि जिला कुल्लू के मनाली, कुल्लू, बंजार तथा आनी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना डिग्री कालेज कुल्लू में होगी। विधानसभा क्षेत्र सिराज, मण्डी तथा बल्ह की मतगणना स्नातकोत्तर महाविद्यालय मण्डी में होगी जबकि करसोग, सुन्दरनगर, नाचन तथा सरकाघाट विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना राजकीय इंजीनियरिंग कालेज सुन्दरनगर में होगी। द्रंग तथा जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजीव गांधी राजकीय डिग्री कालेज जोगिन्द्रनगर में होगी। मण्डी संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत ही आने वाले किन्नौर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना बचत भवन जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में होगी जबकि इसी संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत शिमला जिला के रामपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय पदम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) रामपुर में होगी।</p>

<p>हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले&nbsp; कांगड़ा जिला के देहरा, जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्रों के अतिरिक्त कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के मतों की गणना राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी में की जाएगी। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अर्न्तगत आने वाले मण्डी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मण्डी में होगी। हमीरपुर जिला के भोरंज, सुजानपुर, हमीरपुर, बड़सर तथा नादौन विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) हमीरपुर में की जाएगी। ऊना जिला के चिन्तपूर्णी, गगरेट, हरोली, ऊना तथा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊना में जबकि बिलासपुर जिला के झण्डूता, घुमारवीं, बिलासपुर तथा श्री नैणादेवी जी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में की जाएगी।</p>

<p>उन्होंने बताया कि शिमला संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत शिमला जिला के चोपाल, ठियोग, कसुम्पटी, शिमला ग्रामीण, जुब्बल-कोटखाई तथा रोहड़ू विधानसभा क्षेत्रां की मतगणना राजकीय डिग्री कालेज धामी में की जाएगी। जिला सोलन के अर्की, नालागढ़, दून, सोलन तथा कसौली विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोलन में होगी जबकि सिरमौर जिला के पच्छाद, नाहन, श्रीरेणूका जी पांवटा साहिब तथा शिलाई विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना डा.वाई.एस.परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में की जाएगी।</p>

<p>डी.के.रत्न ने बताया कि मतगणना के लिए मतगणना केन्द्रों पर सभी आवश्यक आधारभूत सुविधाएं जैसे कम्प्यूटर, हाई स्पीड इंटरनेट ( 8 एम.बी.पी.एस) तथा अबाधित बिजली आपूर्ति का प्रबन्ध सुनिश्चित कर लिया गया है।</p>

Samachar First

Recent Posts

Survey: लेनदेन शुल्क लगा तो UPIका इस्तेमाल बंद कर देगे 75% उपयोगकर्ता

  New Delhi:लोकलसर्किल्स ने रविवार को एक सर्वेक्षण निष्कर्ष निकाला है। जिसमें दावा किया गया…

2 hours ago

शिमला का चिट्टा किंगपिन महात्‍मा पुलिस शिकंजे में, संपत्ति होगी जब्त

    Shimla: हिमाचल की राजधानी शिमला में चिट्टा तस्‍करों का नेक्‍सस चला रहे किंगपिन…

2 hours ago

मोदी-बाइडेन वार्ता में उभरे सामरिक संबंध, कई प्रमुख मुद्दों पर मंथन

  समाचार फर्स्‍ट एजेंसी Modi America visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन…

5 hours ago

बिजली के करंट के साथ अब बढ़ेगा पानी का बिल, ग्रामीण इलाकों पर असर

  पहली अक्तूबर से बढ़ेगा रेट,प्रति कनेक्शन प्रतिमाह कटेगा बिल 20 किलो लीटर तक पानी…

5 hours ago

जानें कैसे रहेगा रविवार का राशिफल

  मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपको कोई शुभ…

6 hours ago

Himachal: भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने लौटाई एमएचए की सिक्योरिटी

  धर्मशाला:जसवां प्रागपुर से भाजपा विधायक बिक्रम सिंह ने एमएचए की सिक्योरिटी लौटा दी है।…

19 hours ago