Follow Us:

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, खैर की लकड़ी से भरी पिकअप जब्त

|

  • वन विभाग पांवटा साहिब ने पकड़ी तस्करी कर रही पिकअप

  • वाहन से 5 लाख रुपये की खैर की लकड़ियां बरामद

  • आरोपी चालक पुलिस हिरासत में, तस्कर गिरोह की जांच शुरू


पांवटा साहिब (हिमाचल प्रदेश) में वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ियों की तस्करी कर रहे एक वाहन को पकड़कर बड़ी सफलता हासिल की है। विभाग की रात्रि गश्त के दौरान सतौन क्षेत्र के कच्ची ढांग के समीप एक पिकअप वाहन को रोका गया, जिसमें अवैध रूप से काटी गई 58 नग खैर की लकड़ी भरी हुई थी। इन लकड़ियों की स्थानीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई तड़के करीब 4 बजे की गई, जब पिकअप को संदेह के आधार पर रोका गया। वाहन चालक सुफियान पूछताछ के दौरान कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद वन विभाग की टीम ने वाहन को जब्त कर लिया और आरोपी को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।

वन विभाग ने प्रारंभिक जांच में पाया कि लकड़ी को स्थानीय जंगलों से अवैध रूप से काटा गया था और इसका इस्तेमाल कत्था फैक्ट्री में करने की योजना थी। अब विभाग और पुलिस मिलकर यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस तस्करी के पीछे कौन सा संगठित गिरोह सक्रिय है।

वन मंडल अधिकारी ऐश्वर्य राज ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गश्त दल में बीओ इंद्र सिंह, फॉरेस्ट गार्ड कैलाश और विजय शामिल थे। अधिकारी ने कहा कि विभाग की इस तरह की सक्रियता से वन तस्करी पर रोक लगाने में मदद मिलेगी, और भविष्य में ऐसी गश्त और सख्त की जाएगी।