Follow Us:

सिरमौरः सिलाई में वन माफ़िया ने काटे पेड़, पता चलने के बावजूद वन विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई

पी. चंद |

सिरमौर में शिलाई के रोन्हाट की खलान्डो बीट में वन माफिया ने आधे दर्जन से ज़्यादा पेड़ काट डाले। बताया जा रहा है कि वन विभाग की मिलीभगत से आधे दर्जन से ज़्यादा देवदार के पेड़ काटे गए है। अब पेड़ काटने का पता चलने पर भी वन विभाग माफिया पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। यहां तक कि पुलिस भी मौके पर नहीं जा रही है। सूचना है कि लकड़ी की एक गाड़ी कहीं छिपाई हुई है जबकि 60 स्लीपर गांव में एक व्यक्ति के मकान में छिपाए गए है। शिक्षक वन कटान का  मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।

इस बारे में डीएफओ रेणुका श्रेष्ठानन्द से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मैं मौके पर जा रहा हूं। लेकिन बिना मौके पर पहुंचे डीएफओ साहेब ने कहा कि दो पेड़ जंगल में कटे हैं बाकी निज़ी जमीन में कटे हैं। तीन पेड़ अपनी जमीन पर काट सकते है। उनसे जब पूछा गया कि क्या निज़ी जमीन में बिना इजाज़त पेड़ काट सकते हैं तो उन्होंने बताया कि विभाग को सूचना देकर 3 पेड़ काटने की अनुमति ली जा सकती है लेकिन उनसे ये अनुमति नहीं ली गई है। पेड़ कटान का मामला 10 से 15 दिन पहले का बताया जा रहा है लेकिन बताया जा रहा है कि वन माफ़िया और विभाग की मिलीभगत से आज तक कार्रवाई नहीं हुई है।