Follow Us:

वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने फॉरेस्ट कॉलोनी खलीनी में लगाया झाड़ू

पी. चंद, शिमला |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत वन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा शिमला की फॉरेस्ट कॉलोनी खलीनी में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने झाड़ू उठा कर सफाई की और सभी वन कर्मचारियों और अधिकारियों को स्वच्छता बनाये रखने का संदेश दिया। वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वच्छता हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण होती है इसलिए लोगों को अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग देना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में सेवा सप्ताह मनाया जा रहा जिसमें कई सेवा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उसी चरण में आज वन विभाग ने स्वच्छता अभियान और पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके लिए प्रेरित हो सके।

इस मौके पर गोविंद सिंह ठाकुर ने देवदार का पौधा रोप कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश भी दिया। कार्यक्रम में विधायक सुरेंद्र शौरी, पीसीसीएफ अजय कुमार शर्मा पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ डॉ सविता सहित वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी मौजूद रहे।