वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने सोमवार को खुंदेल के एलमी में बादल फटने से हुई तबाही से प्रभावित लोगों को प्राथमिकता के आधार पर हर संभव सहायता करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन को प्रभावित लोगों का डाटा तैयार कर उन्हें मुआवजा मुहैया करवाने के भी निर्देश दिए हैं। वनमंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने यह बात जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।
रास्तों को ठीक करने के निर्देश
भरमौरी ने कहा कि यहां पर लोगों की आवाजाही के लिए बनी कई पुलियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। इन क्षतिग्रस्त पुलियों की जगह नये पुल बनाने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। इलाके में भारी बारिश के चलते गुल पड़ी विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने से साथ-साथ क्षतिग्रस्त हुए रास्तों को भी तुरंत ठीक करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं।