BJP Leader Meets HRD Minister: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के बेटे, जो धर्मपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी भी रह चुके हैं, ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने हरियाणा और दिल्ली में भाजपा की जीत पर उन्हें बधाई दी और शिक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की।
उन्होंने धर्मपुर और संधोल से संबंधित केंद्रीय विद्याल के विषय में ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में इन क्षेत्रों में शिक्षा की बेहतरी के लिए केंद्रीय विद्यालयों की गुणवत्ता और आवश्यकता को रेखांकित किया गया। उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया कि इन विद्यालयों को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएं।
मुलाकात के दौरान क्षेत्रीय शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और विद्यार्थियों के लिए बेहतर शैक्षणिक अवसर उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया। केंद्रीय मंत्री ने इस ज्ञापन पर सकारात्मक रुख दिखाया और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।



