Follow Us:

मुख्यमंत्री सुक्खू को जन्मदिन की बधाई, पूर्व विधायक काकू ने रखी कॉलेज हस्तांतरण की मांग

  • पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने मुख्यमंत्री सुक्खू को जन्मदिन की बधाई दी और मटौर कॉलेज की नई इमारत को छात्रों को सौंपने का आग्रह किया

  • काँगड़ा विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग का नया मंडल खोलने और विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया

  • मटौर और अन्य गांवों के लिए पेयजल, विद्युत स्टेशन और सीवरेज योजना हेतु करोड़ों की राशि स्वीकृत, मुख्यमंत्री ने शीघ्र क्रियान्वयन का आश्वासन दिया


Mator College transfer request: पूर्व विधायक और पूर्व मुख्य संसदीय सचिव (सी.पी.एस) चौधरी सुरेंद्र काकू ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को उनके जन्मदिन के अवसर पर शिमला में मुलाकात कर बधाई दी। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि गवर्नमेंट कॉलेज मटौर की नई तैयार इमारत को जल्द से जल्द कॉलेज के छात्रों को सौंपा जाए।

पूर्व विधायक ने काँगड़ा विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग का नया मंडल खोलने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कैबिनेट मीटिंग में इस प्रस्ताव को पोस्ट सहित स्वीकृत किया गया और विधानसभा में प्रस्तुत कर पारित किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने मुख्यमंत्री की ‘नई सहारा योजना’ के लिए भी धन्यवाद व्यक्त किया।

चौधरी सुरेंद्र काकू ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा मटौर में की गई घोषणाओं और शिलान्यासों को साकार करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। इसमें मटौर, नंदेहड़, जमानाबाद, अब्दुलापुर, सहोड़ा, इच्छी और अनसोली गांवों के लिए स्वच्छ पेयजल योजना हेतु 4 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। वहीं, दौलतपुर गांव में 33 केवी विद्युत स्टेशन के लिए 12 करोड़ रुपये तथा गबला, अंदराड़ और तरसुह क्षेत्र के लिए 6 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने मटौर, घुरकड़ी, वीरता, जोगीपुर और हलेड कला गांवों के लिए 60 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज योजना को मंजूरी दी है। पूर्व विधायक ने आग्रह किया कि इस योजना में अनसोली, कच्छयारी और खोली कोहाला गांवों को भी शामिल किया जाए। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि छूटे हुए गांवों को भी शीघ्र इस योजना में शामिल किया जाएगा।

चौधरी सुरेंद्र काकू ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर नंदरूल, राजल, बोहडकबालू, टल्ला, भाटी, मढू और पठियार गांवों में 33 केवी विद्युत स्टेशन लगाने के लिए सर्वे किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति को सुदृढ़ किया जाएगा और विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।