हिमाचल

फोर्टिस कांगड़ा का कमाल, 80 वर्षीय महिला का सफल स्टेंटिंग और एंजियोप्लास्टी

“लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.” इस महशूर कविता को फोर्टिस हॉस्पिटल कांगड़ा के डॉक्टरों ने सच साबित करके दिखाया है. 80 साल की बुजुर्ग महिला. ब्लड प्रेशर और सांस लेने में भयंकर तकलीफ. लेकिन, इन सबके बावजूद बुजुर्ग महिला का सफल ‘रीनल एंजियोप्लास्टी’ और ‘स्टेंटिंग’ का काम पूरा किया. आपको बता दें कि रीनल एंजियोप्लास्टी में बिना चीर-फाड़ के किडनी से जाने वाली ब्लड वेसेल में ब्लॉकेज को खत्म किया जाता है. हालांकि, इसके लिए विशेष एक्सपर्टीज की जरूरत होती है. जिसे फोर्टिस कांगड़ा के डॉक्टरों सक्सेज बनाकर अपना लोहा मनवाया है.

फोर्टिस कांगड़ा के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग महिला का ऑपरेशन के दौरान ब्लड-प्रेशर कई मर्तबा ऊपर-नीचे होता रहा. उम्र के चलते ब्लड-प्रेशन में स्टेबिलिटी नहीं थी. ब्लड-प्रेशर बढ़ने से सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी. जिसके चलते पेशंट को कई बार क्रिटिकल केयर में भर्ती करना पड़ा. इस दौरान उनका कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर अतीत ग्वालकर और नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर कुलदीप ने डायग्नोस किया.डॉक्टरों ने ऑब्जर्वेशन के बाद मरीज के गुर्दे की धमनियों का डॉपलर किया. जिससे उनकी दाहिनी गुर्दे की धमनी में रुकावट की संभावना दिखाई दी थी. एंजियोग्राफी ने उनकी दाहिनी गुर्दे की धमनी में गंभीर रुकावट की पुष्टि की. बाद में डॉ. अतीत ने उनकी एंजियोप्लास्टी और दाहिनी गुर्दे की धमनी की स्टेंटिंग की. स्टेंटिंग के दो महीने बाद उनका ब्लड प्रेशन कंट्रोल में है और उन्हें अपने बीपी के लिए किसी दवा की जरूरत नहीं है.

डॉक्टर अतीत ने कहा कि गुर्दे की धमनी स्टेनोसिस अकसर उन रोगियों में संदिग्ध होता हैं. जो अनियंत्रित हाई ब्लडप्रेशर के शिकार होते हैं. एंजियोप्लास्टी के जरिए ब्लॉकेज वाली धमनी को खोलकर रोग का प्रभावी ढंग से इलाज किया जा सकता है. हाल ही में ऐसे ही रोगी थे, जिन्हें गुर्दे की धमनी स्टेनोसिस के कारण सांस की तकलीफ के लिए बार-बार आईसीयू में एडमिट करने की जरूरत थी और उनके गुर्दे की एंजियोप्लास्टी की.

जानकारी के मुताबिक फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में इस तरह का यह दूसरा मामला है. किडनी रोग विशेषज्ञ डॅा. कुलदीप ने कहा कि हम अक्सर ऐसे रोगियों को देखते हैं जो हाई ब्लडप्रेशर और गुर्दे की शिथिलता के साथ उपस्थित होते हैं. मूल्यांकन करने पर उनमें से कुछ को गुर्दे की धमनी स्टेनोसिस होती है. यह अकसर एक इलाज योग्य बीमारी है और समय पर ढंग से पहचान किए जाने पर रोगियों को काफी लाभ होता हैं. रोगी के बेटे ने कहा कि मेरी माँ का बीपी प्रतिदिन 4 से 5 अलग-अलग दवाओं के साथ भी अनियंत्रित रहा हैं. हमें उन्हें हाई बीपी के लिए भी भर्ती कराना पड़ा था. प्रक्रिया के बाद हमें उसके बीपी नियंत्रण के लिए अस्पताल नहीं जाना पड़ा.

Ashwani Kapoor

Recent Posts

मुल्थान जैसे घटनाएं रोकने को गंभीर प्रयास करे प्रदेश सरकार, जांच हो: आनंद शर्मा

धर्मशाला(कांगड़ा), 17 मई: जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र मुल्थान में एक पनबिजली परियोजना की टनल…

14 hours ago

जनसेवा नहीं, धन सेवा के लिए राजनीति कर रहे राजेंद्र राणा: मुख्यमंत्री

सुजानपुर: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा…

14 hours ago

बैंक नोटों की सुरक्षा विशेषताओं पर कार्यशाला का आयोजित

धर्मशाला, 17 मई: भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से शुक्रवार को डीआरडीए, धर्मशाला के सभागार…

14 hours ago

सेना के शौर्य और बलिदान पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं इंडी गठबंधन के नेता: भारद्वाज

भाजपा के कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ राजीव भारद्वाज ने आज अपने चुनावी जनसंवाद…

14 hours ago

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में एक प्रत्याशी ने नाम लिया वापिस

धर्मशाला, 17 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि कांगड़ा चंबा…

14 hours ago

शिमला मे इस वीकेंड होगा आईपीएल का रोमांच

इस वीकेंड में शिमला के रिज मैदान पर क्रिकेट प्रेमियों को स्टेडियम जैसे माहौल में…

14 hours ago