Follow Us:

फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के विशेषज्ञों ने दीं बेहतरीन सेवाएं 

|

इंडो तिब्बेतन फ्रेंडशिप एसोसिएशन एवं देलेक अस्पताल धर्मशाला द्वारा फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के सहयोग से ग्राम पंचायत सल्ली, धर्मशाला में 19 जनवरी को मल्टीस्पेशलिटी मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 250 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
इस निःशुल्क स्वास्थ्य षिविर में फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ अभिनव श्रीवास्तव, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ फैज़ अहमद, कान, नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ सतीश शर्मा, डेंटिस्ट डॉ आशु राय, डॉ अनमोल एवं डॉ अक्षिता ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
इस स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के लिए डिजिटल एक्स-रे, शुगर एवं बीपी आदि के टैस्ट की निःशुल्क सुविधा के साथ-साथ दवाइयों की भी निःशुल्क सुविधा उपलब्ध रही, जिनका क्षेत्रवासियों ने लाभ उठाया।
इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में देलेक अस्पताल धर्मशाला के संचालक डॉ फुनकी दावा, इंडो तिब्बेतन फ्रेंडशिप एसोसिएशन से अजीत नेहरिया, सुभाष नेहरिया तथा फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के आउटरिच डिपार्टमेंट से शेखर कोहली मौजूद रहे।