Follow Us:

मेडिकल कालेज टांडा के प्रख्यात डा. कैलाश नाथ शर्मा फोर्टिस कांगड़ा में दे रहे सेवाएं

|

टांडा मेडिकल कालेज के प्रख्यात डा. कैलाश नाथ शर्मा फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डा. कैलाश टीएमसी में प्रोफेशर एवं मेडिसिन विभाग के प्रमुख रह चुके हैं। डा. कैलाश ने कहा कि टीएमसी में रहकर उन्होंने क्षेत्र के लोगों की जो सेवा की है, उसी को जारी रखते हुए वह फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेंगे। डा. कैलाश का जन्म कांगड़ा में ही हुआ है और उनका कहना है कि वह अपने मेडिकल अनुभव का लाभ अपने क्षेत्र के लोगों को देना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा को चुना।

उन्होंने कहा कि फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रहा है और सबसे बड़ी बात यहां पर हिमकेयर में फ्री इलाज की सुविधा उपलब्ध है। जिसके चलते गरीब आदमी भी फोर्टिस जैसे बेहतरीन अस्पताल में अपना इलाज करवा सकता है।

रिप्रेजेंटेटिव मैनेजमेंट कमेटी दीपक लट्ठ ने कहा कि अस्पताल बेहतरीन सेवाएं बहुत ही कम मूल्यों में उपलब्ध करवाता है और इसका प्रमाण यहां से स्वास्थ्य लाभ हासिल कर चुके मरीजों से मिलता है। उन्होंने कहा कि हमारे सुपरस्पेशलिस्ट डाक्टरों की टीम 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध है।

फोर्टिस कांगड़ा मरीजों को विश्वस्तरीय सेवाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है और हम इसमें खरा उतरने के हरसंभव प्रयास करते हैं। साथ ही फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में हिमकेयर कार्डधारकों को निःशुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध है, जिसका हर कार्डधारक लाभ उठा रहा है। इस मौके पर फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के डायरेक्टर अमन सोलोमन, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. कर्नल एसएस परमार, एचआर हैड राजीव ठाकुर, पब्लिक आउटरिच डिपार्टमेंट से शेखर कोहली मौजूद रहे।