Follow Us:

फोर्टिस कांगड़ा ने ISP स्कूल नड्डी में जांचे 200 नौनिहाल

|

कांगड़ा: आईएसपी स्कूल (इंटरनेशनल सहाजा पब्लिक स्कूल) नड्डी में शुक्रवार को फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 स्कूली बच्चों की सेहत परखी।

इस स्वास्थ्य शिविर में फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ पुनीत आनंद एवं डा. व्रज ने स्कूली बच्चों का जनरल हैल्थ चेकअप किया। साथ ही इस मौके पर प्रशासनिक विभाग से डा. दिव्या मलिक एवं को-ऑॅर्डिनेटर रंजना ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

डा. पुनीत आनंद ने कहा कि फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा समय-समय पर स्कूलों में इस तरह के हैल्थ कैंप आयोजित करता रहता है, ताकि बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके और एक स्वस्थ समाज की नींव रखी जा सके।