रविवार को फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा द्वारा राणा अस्पताल धमेटा फतेहपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें क्षेत्र के लगभग 200 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई.शिविर का शुभारंभ डिप्टी डायरेक्टर हरनाम सिंह (सेवानिवृत्त) द्वारा किया गया.
शुभारंभ अवसर पर फोर्टिस अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ कर्नल एसएस परमार, फोर्टिस कांगड़ा की मेडिकल टीम में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ सयद, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ निशा मुंजाल, ऑर्थो स्पेशलिस्ट डॉ फैज अहमद, सर्जरी रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव गुप्ता, डॉ प्रियंका सोनी, डॉ अभिनव एवं गौरव मैहरा, प्रवीन राठौर आदि उपस्थित रहे.
निःशुल्क मेडिकल कैंप में क्षेत्रवासियों ने फोर्टिस कांगड़ा की बेहतरीन सेवाओं की जमकर प्रशंसा की। इस स्वास्थ्य शिविर में मरीजों के लिए ईसीजी, शुगर एवं बीपी आदि के टैस्ट की निःशुल्क सुविधा के साथ-साथ दवाइयां भी निःशुल्क वितरीत की गई.
इस अवसर पर डॉ परमार ने कहा कि फोर्टिस कांगड़ा समय-समय पर ऐसे कैंप आयोजित करता रहता है. ताकि फोर्टिस कांगड़ा की बेहतरीन सेवाओं का हर वर्ग लाभ उठा सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि फोर्टिस कांगड़ा में हिमकेयर एवं आयुश्मान योजना के तहत ह्रदय, ऑर्थो एवं सर्जरी विभाग में निःशुल्क सेवाएं प्रदान की जा रही हैं.
AICC observers in Himachal Pradesh: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस…
Kangra District disaster management: हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कांगड़ा जिला को स्वयंसेवियों के…
Karcham-Sangla-Chitkul Road: जनजातीय जिला किन्नौर में चीन सीमा से सटी और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण…
Baba Balak Nath Temple Trust: पहले राशन घोटाला फिर बकरा निलामी पर किरकिरी और…
CPI(M) protest in Hamirpur: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने हमीरपुर में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, बिजली,…
Hati community tribal status: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा देने के…